तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह बीते 5 दिनों से लापता हैं। बीते 22 अप्रैल को वो दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे जिसके बाद से किसी को उनकी कोई खबर नहीं थी। मामले में गुरुचरण के पिता ने 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे दिल्ली के पालम थाने में मिसिंग कम्प्लेन दर्ज कराई थी। पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है। पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा है जिसमें गुरचरण सिंह जाते हुए दिख रहे हैं। 24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब वो स्विचऑफ बता रहा है। पुलिस ने जब उनके फोन के ट्रांजैक्शन निकलवाए तो उन्हें काफी अटपटी चीजें मिलीं। गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने कहा, ‘SHO ने उन्हें कॉल करके आश्वासन दिया है कि वो मेरे बेटे को जल्दी ढूंढ लेंगे। उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और खुश होगा। वो इस समय जहां भी है, बस रब उसकी खैर करे।’
तारक मेहता' के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण 5 दिन से लापता, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामलाhttps://t.co/hDeWWGHNky#TarakMehtaKaOoltahChashma #TMKOC #EntertainmentNews #khabarfastnews #KhabarFast pic.twitter.com/On3gfo847i
— KHABAR FAST (@Khabarfast) April 27, 2024