हेमकुंड यात्रा के लिए पहुंची गुरुद्वारे की टीम, शुरू में 3500 लोग कर सकेंगे दर्शन, 25 मई से खुलेंगे कपाट

राष्ट्रीय

हेमकुंड यात्रा को लेकर गुरुद्वारे की टीम हेमकुंड साहिब पहुंच चुकी है। यह टीम यात्रा के दौरान लंगर, अरदास सहित अन्य यात्री व्यवस्थाओं को कपाट खुलने से पहले इंतजाम पूरा कर देगी। सेना पहले से ही हेमकुंड में रहकर बर्फ हटाने का काम कर चुकी है। हेमकुंड साहिब यात्रा का आगाज 22 मई को ऋषिकेश से पंचप्यारों की अगुवाई में होगी। यात्रा के शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 3500 यात्री ही दर्शन कर सकेंगे। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमैंट ट्रस्ट ने जमीनी हालात को देखते हुए 3500 यात्री प्रतिदिन श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे की सीमा निर्धारित की है। बर्फ पिघलने के बाद यात्रियों संख्या बढाने पर विचार विमर्श किया जाएगा।