ग्वालियर के डबरा में गैस रीफिलिंग के दौरान ईको कार में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि गाड़ी की छत लगभग 50 फीट तक उछली। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। जहां धमाका हुआ, वहां से कुछ दूर घनी बस्ती है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
जानकारी के अनुसार पिछोर रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने जसवंत कुशवाह अवैध रूप में वाहनों में एलपीजी गैस भरने का काम करता है। शुक्रवार को ग्राम गधोटा भितरवार का रहने वाला अनूप अपनी कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भरवा रहा था, तभी कार में आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद लोग दूर भाग गए। कुछ सेकंड में आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं।
रीफिलिंग करने वाला युवक और कार मालिक दूर खड़े होकर जलती कार को देखते रहे। सिलेंडर फटने की आशंका के चलते कोई नजदीक नहीं जा सका। ब्लास्ट होने के बाद जब लपटें कम हुईं तब लोगों ने पास जाकर देखा और पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया। जहां धमाका हुआ, उसके सामने टू लेन रोड और मकान कुछ दूरी पर हैं। रीफिलिंग सेंटर के पास से गुजर रहे राहगीर ने ब्लास्ट का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों की मांग है कि रीफिलिंग के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना चाहिए।