श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में में मुस्लिम पक्ष के वरिष्ठ वकील अभय नाथ यादव का निधन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, अभय नाथ यादव की रविवार रात को हार्ट अटैक से मौत हुई. बताया गया है कि हार्ट अटैक आने पर परिजन अभय नाथ यादव को आनन-फानन में अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खबर के अनुसार, आज यानी सोमवार को अभय नाथ यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.