भोपाल : अप्रैल के महीने में जहां लू चलती थी वहीं इस साल मौसम के मिजाज बिगड़े रहे। महीने के आखिरी दिन भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। भोपाल, इंदौर, शाजापुर, श्योपुर, शुजालपुर, खंडवा में जहां आंधी बारिश के साथ ओले गिरे हैं वहीं दमोह,शिवपुरी में तेज बारिश हुई है। दमोह में दिनभर में रिकॉर्ड डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई है। जिसे लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल महीने में हुई बारिश का ये नया रिकॉर्ड है।
ओलावृष्टि से शुजालपुर बना ‘शिमला’
रविवार को शुजालपुर में जमकर ओलावृष्टि होने से सड़क से लेकर खेत तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। जमकर हुई ओलावृष्टि से कुछ ही देर में हर तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी और ऐसा लग रहा था जैसे ये शुजालपुर नहीं बल्कि शिमला है। बारिश और ओलावृष्टि रुकने के बाद यहां लोग घरों से बाहर निकले और बदले मौसम का मजा लेते नजर आए।
भोपाल में बारिश के साथ गिरे ओले
भोपाल में भी रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे जो दोपहर होते होते जमकर बरसे। इस दौरान भोपाल के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। दिनभर छाए रहे बादलों और बारिश के कारण भोपाल का मौसम काफी सुहाना रहा और तापमान में भी 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। बारिश और ओलावृष्टि के कारण शाम होते होते भोपाल में सुहानी ठंड फिजा में घुल गई। रविवार को भोपाल में 2 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। भोपाल में अप्रैल महीने में बारिश ने 29 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।