बिजली पोल पर चढ़ा अर्धनग्न शख्स…हाईवोल्टेज ड्रामा, तार से करता रहा छेड़छाड़…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बालोद जिले में बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर हाइवोल्टेज ड्रामा करने का वीडियो सामने आया है। पहला मामला रायगढ़ का है, जहां बुधवार सुबह 11 बजे अर्धनग्न शख्स ट्रेन से उतरते ही हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया। काफी मशक्कत के बाद उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा। बिजली खंबे में चढ़कर शोले स्टाइल से आत्महत्या करने चला था व्यक्ति, लोगो ने देखा तो हड़कंप मच गया , रोड से गुजरते बिजली ऑपरेटर की नजर उस पर पड़ी जो गले में तार लपेट रहा था तो तत्काल NH रोड को क्रॉस करते हुए उन्होंने तत्काल विद्युत सप्लाई बंद किया और तत्काल एसडीओपी को इसकी सूचना दी गई और तुरंत पुलिस टीम भेज कर व्यक्ति को उतरने की समझाइश दी गई और नीचे उतारा गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शख्स को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा गया। पुलिस ने युवक को उचित सलाह और परामर्श दिया, जिससे कोई अनहोनी होने से बच गई। इस सूझबूझ और तत्परता से युवक की जान बचाने वाले बिजली कर्मियों और पुलिस की सराहना की जा रही है।