बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, जेसीबी से निकालने का प्रयास कर रही रेस्क्यू टीम.. देखे वीडियो

राष्ट्रीय

विदिशा में ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। सूचना के बाद पहुंची प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से बच्ची को निकालने का प्रयास कर रही है। डॉक्टर की टीम बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचा रही है। बोरवेल घर के बाहर आंगन में ही है। इसकी गहराई 15 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। घटना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सिरोंज-कुरवाई रोड पर ग्राम कजरी बरखेड़ा की है। इंदर सिंह की बेटी अस्मिता सुबह 10 बजे घर के आंगन में खेल रही थी, तभी बोरवेल में गिर गई। इंदर सिंह ने बताया कि बच्ची जिंदा है। उससे कुछ बोलो तो अंदर से जवाब भी दे रही है।

एएसपी समीर यादव ने बताया कि पथरिया थाना अंतर्गत एक गांव के घर में बने बोरवेल में अस्मिता नाम की ढाई वर्षीय बच्ची गिर गई है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। बच्ची को निकालने की कोशिश जारी है।