हानिया के बाद हमास को एक और झटका… इजराइली हमले में हमास मिलिट्री चीफ मारा गया

अंतरराष्ट्रीय

हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ मारा गया। यह दावा आज गुरुवार को इजराइली सेना ने किया। सेना ने बताया कि गाजा के खान यूनिस में 13 जुलाई को दाइफ को हवाई हमले में मार गिराया गया था। मोहम्मद दाइफ की मौत की खबर काफी समय से चर्चा में थी, लेकिन इजरायल ने पुष्टि अब की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास के जिन 3 बड़े नेताओं ने इजराइल पर हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी, उनमें दाइफ भी शामिल था। बाकी 2 नेता हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह, गाजा का चीफ याह्या सिनवार थे। इजराइल ने 7 बार दाइफ को मारने की कोशिश की थी, हालांकि उसे सफलता नहीं मिल पाई थी। हमास के 3 बड़े नेताओं में से मोहम्मद दाइफ और इस्माइल हानियेह की मौत हो चुकी है। याह्या सिनवार ही सबसे बड़ा नेता बचा है। इससे पहले हानियेह 31 जुलाई को तेहरान में एक हमले में मारा गया। इसके बाद से ईरान और इजराइल के बीच जंग का खतरा मंडरा रहा है। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दाइफ की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह गाजा से आतंक को मिटाने के टारगेट में एक बड़ा कदम साबित हुआ है। इजराइली सेना ने 13 जुलाई को गाजा के ओसामा बिन लादेन ‘दाइफ’ को मार गिराया। अब हम हमास को मिटाने के बेहद करीब पहुंच गए हैं।

गैलेंट ने अपने पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वे दाइफ की तस्वीर को काले मार्कर से क्रॉस करते दिख रहे हैं। गैलेंट ने कहा, “IDF और शिन बेत की टीम के जॉइंट ऑपरेशन से यह साबित हुआ है कि हम अपने मकसद के करीब हैं। अब आतंकियों के पास 2 ही विकल्प बचे हैं, या तो वे सरेंडर कर दें नहीं तो उन्हें मार दिया जाएगा।” इजराइल की तरफ से 13 जुलाई को अल-मवासी कैंप पर की गई एयरस्ट्राइक में दाइफ के मरने का दावा किया गया था। इस हमले में 90 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 300 से ज्यादा घायल हुए थे। हालांकि अगले ही दिन हमास ने दाइफ के मरने की खबर को गलत बताया।