मध्य प्रदेश के रीवा जिले से दिल-दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक एक लड़की को बेहरमी से पीटता नजर आ रहा है. दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं. वायरल वीडियो जिले के मऊगंज का बताया जा रहा है और जो कि 10-15 दिन पुराना है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक लड़की को पकड़ कर खड़ा है. कुछ दूर खड़ा राहुल नाम का युवक वीडियो बना रहा है. हाथ पकड़े खड़ा युवक गुस्से में आकर लड़की को पहले थप्पड़ मारता है फिर उसे उठाकर पटक देता है.
जल्लाद प्रेमी…वीडियो रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । pic.twitter.com/EPqiMilWof
— Anoop mishra rahul (@rahulmi50606036) December 24, 2022
खेत में युवक ने लड़की को जमीन पर पटकने के बाद उसके मुंह पर कई बार लातें मारीं. इसके बाद लड़की बेहोश हो जाती है. गलती का एहसास होने पर युवक उसको उठाकर होश में लाने की कोशिश करता है.
इतने में लड़की की दोस्त और अन्य लोग पहुंच जाते हैं. सभी लड़की को होश में लाने की कोशिश में जुट जाते है और आरोपी युवक से दूर कहने की बात कहता है.यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और मऊगंज पुलिस के संज्ञान में भी आया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है.