रामलला को 11 हजार हापुस आमों का भोग, अक्षय तृतीया पर दिखा अद्भुत नजारा…. देखे वीडियो

राष्ट्रीय

अयोध्या बैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर रामजन्मभूमि मंदिर में विराजमान रामलला को 11 हजार हापुस आम का भोग लगाया गया। इससे पहले इस महापर्व पर आम के फलों से रामलला का दरबार सजाया गया। यह खास भोग महाराष्ट्र राज्य के पुणे महानगर से पहुंचा आम और मौसमी फलों का टोकरी सहित आम रस की बोतलें भी वहां के भक्त ने भेजीं हैं। अक्षय तृतीया पर रामलला को ये बेहद ख़ास भेंट चढ़ाई गई।