अयोध्या बैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर रामजन्मभूमि मंदिर में विराजमान रामलला को 11 हजार हापुस आम का भोग लगाया गया। इससे पहले इस महापर्व पर आम के फलों से रामलला का दरबार सजाया गया। यह खास भोग महाराष्ट्र राज्य के पुणे महानगर से पहुंचा आम और मौसमी फलों का टोकरी सहित आम रस की बोतलें भी वहां के भक्त ने भेजीं हैं। अक्षय तृतीया पर रामलला को ये बेहद ख़ास भेंट चढ़ाई गई।
'आम' आज 'खास' होने के लिए श्री रामलला के चरणों में आए हैं
⛳️प्रभु श्री राम को फलों का राजा आम का चढ़ावा और भी कई फल प्रभु को अर्पित
जय जय सीता राम 😀
#AyodhyaRamTemple #ayodhya #rammandir #Ram pic.twitter.com/RZFcumuIc5
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) May 10, 2024