टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या काफी सुर्खियों में हैं. हार्दिक ने रविवार (25 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में फिनिशिंग रोल निभाया था. हार्दिक ने आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर चौका जड़कर भारत को छह विकेट से जीत दिलाई थी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया.
हार्दिक अपने सास-ससुर से मिले
अब हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर एक स्पेशल वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियों में हार्दिक अपनी सास-ससुर से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, वीडियो और फोन कॉल के बाद: व्यक्तिगत रूप से मिला, पहली बार नेट्स (नताशा) की फैमिली से मिलकर बहुत अच्छा लगा. ऐसे मोमेंट्स के लिए आभारी हूं.’
From video and phone calls to finally meeting in person, wonderful to meet Nats’ (and now my) family for the first time. Grateful for moments like these ❤️ pic.twitter.com/ZrPcxJsUHr
— hardik pandya (@hardikpandya7) September 26, 2022
वीडियो में हार्दिक की सास रेडमिला स्टेनकोविक कहती हैं, मैं जानती थी कि वह जरूर आएगा. मैं काफी खुश हूं. मुझे हार्दिक को देख लेने दो.’ हार्दिक अपनी सास से मजाक में कहते हैं कि उनके पति बिना शर्ट पहले बैठे हुए हैं. इसपर हार्दिक की सास ने कहा कि उन्होंने अबतक तो शर्ट पहना हुआ था. इसके बाद हार्दिक अपने ससुर गोरान स्टेनकोविक से भी मुलाकात करते है. हार्दिक अपने ससुर से शर्ट को लेकर सवाल पूछते हैं.
नताशा स्टेनकोविक मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड मूवी सत्याग्रह से की थी. बाद में उन्हें असली पहचान बॉलीवुड सिंगर बादशाह के सुपरहिट गाने ‘डीजे वाले बाबू…’ से मिली. इस गाने में नताशा स्टेनकोविक ने धांसू परफॉर्मेंस दिया. नताशा बिग बॉस और नच बलिए जैसे रियलिटी शो में भी शिरकत कर चुकी हैं.