हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच इन दिनों तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। नताशा स्टेनकोविच ने अपने इंस्टाग्राम से हार्दिक के साथ की सभी तस्वीरें हटा दी थीं। इसके बाद से ही उनके अलग होने की अफवाहों को हवा मिली। अब नताशा स्टेनकोविच ने इन अफवाहों पर रोक लगा दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर हार्दिक के साथ की शादी और वैलेंटाइन सहित सभी तस्वीरें रि-स्टोर कर ली हैं। कपल के फैंस ये देखकर बेहद खुश हैं। हालांकि फोटोज के गायब होने से लेकर दोबारा रि-स्टोर करने के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
