हरिद्वार में डेढ़ लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, कार्तिक पूर्णिमा पर हरकी पौड़ी में भारी भीड़
हरिद्वार में आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक साथ डेढ़ लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। हरकी पौड़ी पर तड़के से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। ठंड के बावजूद लोगों में स्नान को लेकर अपार उत्साह देखने को मिला। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पहुंचकर स्नान करना शुरू कर दिया। भरी ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है।
कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास में पड़ने वाले स्नान पर्व को देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन देवता धरती पर स्नान के लिए आते हैं। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए मेला क्षेत्र को 11 जोन और 36 सेक्टरों में बांटा गया है। हरकी पैड़ी से लेकर बाहरी पार्किंग क्षेत्रों तक पुलिस ने सुरक्षा और यातायात की कड़ी व्यवस्था की है।
