सरेआम की जा रही रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग, गाड़ी में तेज आवाज में बज रहा हरियाणवी गाना…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

हर्ष फायरिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ​द्वारा दिए गए आदेशों का पुलिस प्रशासन कतई भी अनुपालन नहीं करा पा रहा है। हथियार रखने वालों को तो किसी भी आदेश से कोई लेना देना नहीं है और जमकर हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे से सामने आया है। यहां पर कुछ लोगों द्वारा बीच सड़क पर गाड़ी रोककर न केवल हरियाणवी गीत पर डांस किया जा रहा है, बल्कि रिवाल्वर से सरेआम हर्ष फायरिंग भी की जा रही है। ठुमके लगाते हुए खुल्लम खुल्ला फायरिंग करने वाला यह व्यक्ति भाजपा का नेता बताया जा रहा है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी कस्बे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बीच सड़क पर अपनी गाड़ी रोके हुए हैं और गाड़ी की डिग्गी खोलकर तेज आवाज में हरियाणवी गीत चलाए जा रहे हैं। हरियाणवी गीतों की तेज आवाज पर यह लोग डांस कर रहे हैं। इसी बीच एक व्यक्ति बाकायदा पिस्तौल निकाल कर फायरिंग करना शुरू कर देता है। लोगों का कहना है कि इस तरह के लोगों को न तो पुलिस का भय है, न कानून की चिंता और न ही इस बात का डर है कि उनकी इस फायरिंग से किसी की भी जान जा सकती है। देखे विडियो…