हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न हालातों पर बुलाई गई आपात बैठक में अधिकारियों से इस स्थिति से निपटने को लेकर चर्चा की। मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में फंसे हुए हरियाणा के यात्रियों को लेकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी नागरिक सुरक्षित है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें हरियाणा के कुछ लोगों के मनाली में फंसे होने सूचना मिली थी। मीटिंग में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, प्रधान सचिव वी उमाशंकर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है।