हरियाणा चुनाव : अनिल विज की CM पद पर दावेदारी, कहा- मैं सबसे सीनियर

राजनीति राष्ट्रीय

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने सीएम पद के लिए दावेदारी की बात कही है। भाजपा ने अनिल विज को हरियाणा की अंबाला कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं अब उनके इस बयान के बीजेपी में हलचल मच गई है। इससे पहले भी अनिल विज अपनी नाराजगी जता चुके हैं। अनिल विज का कहना है कि वह पार्टी में सबसे वरिष्ठ नेता हैं, वह 6 बार चुनाव लड़े और जीत चुके हैं। उनका कहना है कि वह अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावेदारी करेंगे। हालांकि ये फैसला पार्टी की करेगी कि सीएम कौन होगा। अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा, “मैं हरियाणा में भाजपा का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। मैंने 6 बार चुनाव लड़ा है। लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के आधार पर सीएम पद के लिए दावेदारी करूंगा। हालांकि, यह हाईकमान के हाथ में है कि वे मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं। अगर वे मुझे सीएम बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा।”