हरियाणा: पंचकूला में बर्थडे पार्टी में आए 3 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, तीनों की मौत

राष्ट्रीय

हरियाणा के पंचकूला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान अंधाधुंध फायरिंग हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 युवक और एक युवती शामिल हैं पुलिस के मुताबिक मामला देर रात करीब दो बजे का है. फायरिंग पंचकूला के करीब पिंजौर के होटल सल्तनत में हुई है पुलिस को फिलहाल ये आपसी गैंगवार का मामला लग रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है गोलीबारी होटल की पार्किंग में हुई है. घटना रविवार रात की है. पिंजौर के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टरने बताया कि पीड़ितों की पहचान दिल्ली के रहने वाले विक्की और विपिन तथा हिसार की रहने वाली निया के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि होटल की पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी.