नूंह: 25 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवा रहेगी बंद…

राष्ट्रीय

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद फिर से ब्रजमंडल की शोभायात्रा 28 अगस्त को निकालेगी. हालांकि इस शोभायात्रा की अनुमति प्रशासन की तरफ से नहीं मिली है. वहीं प्रशासन ने किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए 25 से 29 अगस्त तक बल्क एसएमएस समेेत इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी है. इस दौरान केवल कॉलिंग सर्विस ही उपलब्ध रहेगी।

वहीं नूहं जिले के डीसी ने इंटरनेट सेवा और बल्क एसएमएस को 25 से 29 अगस्त तक बंद रखने के लिए एडिशनल चीफ सेकेट्री और हरियाणा होम डिपार्टमेंट पंचकुला को चिट्ठी लिखी है. डीसी ने कहा है कि सभी इंटरनेट सेवाएं 29 अगस्त तक बंद कर दी जाएं जिससे किसी तरह के भड़काऊ पोस्ट वायरल न हो सके.13 अगस्त को नूंह के पोंडरी गांव के नल्हार मंदिर से इस शोभायात्रा को फिर से निकालने का फैसला लिया गया था।

शोभायात्रा के दौरान पिछले महीने हुई थी हिंसा
आपको बता दें कि पिछले महीने एक शोभायात्रा के दौरान नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क हुई थी. वहीं इस शोभायात्रा के दौरान अचानक भीड़ ने हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की गई. इतना ही नहीं सड़क के किनारे खड़ी सभी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. इस सांप्रदायिक हिंसा में दो होमगार्ड जवान समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।