हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई. भीड़ ने मंगलवार देर रात यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं दुकानों को भी आग के हवाले किया गया. हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई. नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया. हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. नूंह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया. अब स्थिति काबू में बताई जा रही है. RAF ने कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला. हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है. उधर, हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों मे अलर्ट है. राजस्थान मे भरतपुर के बाद अब अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है l
दरअसल, नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी. सोमवार को बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह हिंसा में बदल गया. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. फायरिंग भी हुई. इसके अलावा एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया. पुलिस की दखल के बाद लोगों को वहां से निकाला गया. पुलिस पर भी हमला हुआ. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया l
नूंह के अलावा गुरुग्राम और पलवल में भी हिंसा की सूचना मिली. पलवल में भीड़ ने परशुराम कॉलोनी में 25 से अधिक झोपड़ियों में आग लगा दी. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई. उधर, राजस्थान के भिवाड़ी में हाइवे पर भीड़ ने दो तीन दुकानों में तोड़फोड़ की l
नूंह में सोमवार को 50 से अधिक घायलों में से दो और लोगों की अस्पताल में मौत हो गई. हिंसा में अब तक 2 होमगार्ड समेत 6 लोग मारे गए. घायलों में दस पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से तीन वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हमले को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया, जबकि VHP ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से हिंसा की जांच की मांग की. इससे पहले नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया. सुरक्षा बलों ने आसपास के जिलों में भी फ्लैग मार्च किया और कई शांति समिति की बैठकें की गईं l
आज दिल्ली में प्रदर्शन करेगा बजरंग दल
बजरंग दल ने नूंह में हिंसा के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन बुलाया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली में ब्रह्मपुरी-घोंडा चौक, बदरपुर टोल प्लाजा और उत्तम नगर-द्वारका में विरोध प्रदर्शन करेंगे l
हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आह्वान के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने दिल्ली निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया।pic.twitter.com/NiHQOOtKJ1
— Panchjanya (@epanchjanya) August 2, 2023
गुरुग्राम में भड़की हिंसा
मंगलवार देर रात 100 लोगों की भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में अंजुमन मस्जिद को निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि नारे लगा रही भीड़ ने मस्जिद के अंदर चार लोगों पर पथराव किया और गोलियां चलाईं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इंदर सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमलावरों ने मस्जिद में पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी गोलीबारी की भीड़ ने मस्जिद में आग भी लगा दी. पुलिस ने दो लोगों को बचाया l
पुलिस ने बताया कि इससे पहले गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने नारे लगाते हुए एक होटल में आग लगा दी. इतना ही नहीं आसपास के बाजार में कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जैसे ही पुलिस पहुंची, उपद्रवी भाग गए. पटौदी चौक पर भीड़ ने मांस की 5 दुकानों में तोड़फोड़ की l