मुख्य आरोपी मधुकर को हाथरस लेकर पहुंची पुलिस, SP बोले- राजनीतिक दलों ने मधुकर से संपर्क किया था

राष्ट्रीय

हाथरस कांड के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को पुलिस शनिवार को दिल्ली से हाथरस लेकर पहुंची। यहां जिला अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया। बाहर निकला तो उसका मुंह बंधा था। मीडिया कर्मियों ने उससे पूछा कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है? मधुकर ने दिल्ली में आत्मसमर्पण किया. सुप्रीम कोर्ट के वकील का दावा है कि मधुकर को रात दस बजे ही यूपी पुलिस के एक विशेष जांच टीम को गिरफ्तार कर सौंप दिया गया है.