हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन जून तक, रेलवे ने दी जानकारी

क्षेत्रीय

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हटिया-दुर्ग के बीच चलने वाली हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन को अवधि विस्तार दिया गया है. दक्षिण रेलवे की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गयी है. जिसमें बताया गया है कि ट्रेन संख्या 08185 और 08186 हटिया – दुर्ग – हटिया के बीच द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार दिया गया है. अवधि विस्तार के साथ ही ट्रेन का परिचालन मई तक किया जायेगा.

जहां ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अवधि विस्तार देते हुए दो अप्रैल से 27 जून तक किया जाएगा. इस दौरान ट्रेन कुल 26 ट्रिप करेगी. जो प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करेगी.

ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग-हटिया द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल से 28 जून तक कुल 26 ट्रिप का परिचालन किया जायेगा. ट्रेन प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी.