HDFC बैंक ने लोन की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी …

राष्ट्रीय

HDFC बैंक ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे कार, होम, पर्सनल सहित सभी तरह के लोन की EMI बढ़ गई हैं। HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 7 जुलाई 2023 से प्रभावी हैं।

बैंक ने अपने कुछ पीरियड के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 15 बेसिस पाइंट तक की बढ़ोतरी की है। MCLR तय करते समय कई फैक्ट्स को ध्यान में रखा जाता है, जिसमें डिपॉजिट रेट, रेपो रेट, ऑपरेटिंग कॉस्ट और कैश रिजर्व रेश्यो बनाए रखने की कॉस्ट शामिल होती है।

MCLR के घटने या बढ़ने से EMI पर पड़ता है असर
रेपो रेट में बदलाव का असर MCLR पर पड़ता है और MCLR में बदलाव का असर लोन की ब्याज दर पर पड़ता है। इसके बढ़ने या घटने पर लोन लेने वाले कस्टमर की EMI भी बढ़ती या घटती है।

बैंक के इस फैसले के बाद अब होम, ऑटो और पर्सनल सहित सभी तरह का लोन लेने पर कस्टमर को ज्यादा ब्याज देना होगा, वहीं पुराने कस्टमर की EMI भी बढ़ जाएगी।

HDFC बैंक की नई MCLR
बैंक का ओवरनाइट MCLR 15 BPS बढ़ाकर 8.10% से 8.25% कर दिया गया है। HDFC बैंक का एक महीने का MCLR 10 BPS बढ़कर 8.20% से 8.30% हो गया है। 3 महीने की MCLR भी पिछले 8.50% से 10 आधार अंक बढ़कर 8.60% पर है।

6 महीने की MCLR पहले के 8.85% से सिर्फ 5 BPS बढ़कर 8.90% हुई है। हालांकि, एक साल से अधिक समय के लिए MCLR नहीं बदलेंगे। एक साल की MCLR 9.05% पर है।