HDFC बैंक के एक सीनियर कर्मचारी को ऑफिस के एक इंटरनल मीटिंग के दौरान वीडियो कॉल पर कथित रूप से सहकर्मियों को गाली देने का एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है. मैनेजर को वीडियो में बॉस बंगाली भाषा में अपने सहयोगियों के साथ बैंकिंग प्रोडक्ट और बीमा पॉलिसी के टारगेट को पूरा नहीं कर पाने की वजह से चिल्लाकर बरसते हुए देखा और सुना जा सकता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जहां HDFC बैंक का मैनेजर अपने कर्मचारी को टार्गेट पूरा न हो पाने पर बुरी तरह से डांट रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़ेंस मैनेजर को सस्पेंड किए जाने की मांग उठा रहे हैं।#HDFCBank #ViralVideo | @shreyaworld100 pic.twitter.com/wmxdEJVfn0
— Biz Tak (@BizTakOfficial) June 5, 2023
मैनेजर मीटिंग में कर्मचारियों पर चिल्लाकर बरस रहा था
वायरल वीडियो में सस्पेंडेड कर्मचारी को अपने जूनियर कलीग्स के साथ तेज आवाज में बात करते हुए सुना जा सकता है. जो उनसे पिछले दिनों में कितने सेविंग्स और करेंट अकाउंटस खोले जाने की डिटेल्स मांग रहा है. टारगेट नहीं पूरा होने पर वह उन पर बिफर पड़ता है. उन पर बुरी तरह चिल्लाते हुए नजर आ रहा है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग ऑफिस पर इस तरह के बुरे वातावरण पर बहस करना शुरू कर दिया है. वहीं इस मामले में एचडीएफसी के सर्विस मैनेजर अजय ने ट्वीट का जवाब देते हुए बताया कि संबंधित मामले में कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
सारा नाम की एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “एचडीएफसी बैंक के मैनेजर श्री पुष्पपाल रॉय कर्मचारियों के साथ अनप्रोफेशनल तरीके से व्यवहार किया. मैं वहीं वापस दे देती. पता नहीं कर्मचारी क्यों और कैसे बर्दाश्त कर रहे हैं? वह पूरी तरह से निराश हैं और उसने कर्मचारियों पर खुलेआम हमला किया है. बर्खास्त कर देना चाहिए!” वीडियो पर यूजर्स खुलकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं: