गणतंत्र दिवस पर नशे में झूमते हुए तिरंगा फहराने पहुंच गये हेडमास्टर साहब….

राष्ट्रीय

बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद आयदिन शराब काण्ड के मामले सामने आते रहते हैं ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है. यहाँ सरकारी स्कूल के हेड मास्टर शराब पीकर गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने पहुंच गए. मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के रामपुर हरि थाने का है. यहाँ राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी मीनापुर में 26 जनवरी के दिन ध्वजारोहण का कार्यक्रम था. स्कूल के हेड मास्टर संजय कुमार सिंह 26 जनवरी के दिन स्कूल में झंडा फहराने के लिए पहुंचे थे. संजय कुमार सिंह लगभग तीन-चार साल से सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. लेकिन हेडमास्टर साहब शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे. हेडमास्टर संजय कुमार सिंह नशे में इस कदर धुत थे कि बोलने में परेशानी हो रही थी. ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे. शराब के नशे में हेडमास्टर साहब को देखा छात्र और ग्रामीण सभी हैरान रह गए. ग्रामीणों ने जब उनसे पूछा दारू डेली पीते हैं?, तो उन्होंने जवाब दिया, जी नहीं, मजबूरी में पीता हूं. पांच महीना से वेतन बंद है. खिचड़ी योजना बंद है. कैसे जीता हूं. कैसे चला रहा हूं विद्यालय मैं ही जानता हूं. इस ग्रामीणों ने कहा, शराब के लिए पैसा कहां से आता है ? तो संजय कुमार सिंह ने कहा, कोई अपने लोग पिला देते हैं साहब. पैसा कहां से आएगा. पांच महीना से वेतन नहीं मिला है. पैसा कहां से आएगा.

वहीँ, उनकी यह हालत देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और जांच गयी. पुलिस की जांच में हेडमास्टर साहब के शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी मीनापुर मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है।