पारिवारिक कलह के चलते पति ने बड़े चाकू से पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उसने उस सिर को हाथ में लिया और चिल्लाया। शख्स ने फिर सिर को सड़क किनारे बेंच पर रखा और खून से सना चाकू लेकर उसके बगल में बैठा रहा। यह दिलदहलाने वाली घटना पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर में बुधवार को सामने आई है। पुलिस ने हत्यारोपित पति गौमत गुछाईत गिरफ्तार कर लिया है और उसके माता-पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पटाशपुर थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव निवासी गौतम गुछाईत के परिवार में कई दिनों से पारिवारिक अशांति चल रही थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह हत्या उसी की वजह से हुई है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि गौतम अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसका कटा हुआ सिर लेकर एगरा-बाजकुल की सड़क आ गया। इसके बाद उसने खुद एक जगह को रस्सी से घेर लिया और अपनी बीवी का कटा सिर बेंच पर रखा और पास में बैठ गया। उसके हाथ में खून से सना चाकू था। उसके शरीर पर भी खून थे।
कुछ स्थानीय लोगों ने युवक के पास जाने की कोशिश की लेकिन डर के कारण वह नहीं जा सके। ऐसे में वह हाथ में खून से सना चाकू लेकर बैठा रहा। खबर पटाशपुर थाने को मिली इसके बाद पुलिस आई और आरोपित को गिरफ्तार कर ले गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि गौतम को मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इससे पहले एक बार वह अलीपुर चिड़ियाघर में बाघ के पिंजरे में घुस गया था।