दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 52 डिग्री पहुंचा पारा तो बैठ गई जांच.. मुंगेशपुर में 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय

दिल्ली में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 52 डिग्री के पार चला गया. दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शहर में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि वह किसी भी संभावित त्रुटि के लिए क्षेत्र के मौसम केंद्र के सेंसर और डेटा की जांच कर रहा है. खुद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस आंकड़े को लेकर सवाल उठाए. इसके बाद आईएमडी ने स्पष्ट किया कि मुंगेशपुर में दर्ज किया गया 52 डिग्री सेल्सियस से अधिक का अधिकतम तापमान “सेंसर में त्रुटि या स्थानीय कारक” के कारण था. इसकी जांच कराई जा रही है.

किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि दिल्ली में ऐसी गर्मी पड़ेगी, जैसी रेगिस्तानी इलाकों में पड़ती है. बुधवार को स्थिति ये रही कि दिल्ली, दुबई से भी ज्यादा गर्म रही. यह इतिहास में दिल्ली का सबसे गर्म दिन था. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के बड़े हिस्से पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली के कम से कम तीन मौसम केंद्रों- मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ ने मंगलवार को भी लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो 79 वर्षों में सबसे अधिक है. 17 जून, 1945 को यह 46.7 डिग्री सेल्सियस था. वहीं मुंगेशपुर के 52 डिग्री से अधिक तापमान के बारे में, IMD ने कहा कि वह क्षेत्र के मौसम केंद्र के सेंसर और डेटा की जांच कर रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, शहर के अन्य इलाकों में भी गर्मी रही और नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 49 डिग्री सेल्सियस और नरेला में 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.