दिल्ली-एनसीआर में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। दिन में लू और रात में उमस बेचैन कर रही है। अधिकतम तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। लू की चपेट में आने से लोग उल्टी-दस्त जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में गर्मी की चपेट से 42 लोगों की मौत हो चुकी है। गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों में गर्मी से मौतों के मामले आए सामने हैं। पिछले तीन दिनों में 42 से ज्यादा मरीज या तो मृत अवस्था में ले गए या अस्पताल में आने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। सीएमएस ने बताया पिछले तीन दिनों में काफी संख्या में ऐसे मरीज आए हैं जो गंभीर अवस्था में यहां पर लाए गए। उनमें से कई मृत अवस्था में पहुंचे। ज्यादातर लोगों में बुखार के साथ उल्टी दस्त जैसी शिकायत देखने को मिली। कहा जा सकता है लू लगने या हीटवेव के कारण उनकी मृत्यु हुई हैं।
सीएमएस ने बताया कि 17 जून को 6 मरीजों को एडमिट किया गया और 10 ब्रॉड डेड आए थे। 18 तारीख को 9 मरीज लाए गए, जिनमें कुछ की मृत्यु हो चुकी थी, जो गंभीर स्थिति में थे उनको भर्ती किए गया। 19 जून को छह मरीज मृत अवस्था में लाए गए। गाजियाबाद जिला अस्पताल के सीएमएस राकेश कुमार ने कहा फिर से कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी से बचाव के लिए लगातार सावधानियां बरतने के लिए कहा गया है। सी