फरवरी के पहले ही हफ्ते में मैदानी राज्यों में मौसम तेजी से बदल गया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश में पारा 30° से 35° तक पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में सबसे ज्यादा 36° पारा रिकॉर्ड किया गया। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड आज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है। मनाली में 4 इंच बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के चलते अटल टनल में ट्रैफिक रोक दिया गया है। उत्तर प्रदेश में 72 साल में पहली बार फरवरी में पारा 30 डिग्री पार कर गया है। लेकिन अगले 2-3 दिन में पश्चिमी विक्षोभ के असर से चलते कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में 2°-3°C की कमी आएगी। ओडिशा, बंगाल, सिक्किम में कोहरा रह सकता है। रायपुर में पारा 36 डिग्री पहुंच गया है। रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग, गौरेला पेंड्रा मरवाही में पारा 33 डिग्री के पार हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है
