महाराष्ट्र में गर्मी ने अपने तेवर पूरी तरह से दिखाने शुरू कर दिए हैं. लू और चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है. ऐसी स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र जल्द ही 40 डिग्री के निशान को पार कर ले तो कोई चौंकने वाली बात नहीं होगी. केवल महाराष्ट्र ही नहीं गुजरात, राजस्थान और गोवा भी लू की चपेट में है. असामान्य बात ये है कि कई तटीय क्षेत्र भीषण गर्मी की स्थिति का सामना कर रहे हैं.
फरवरी में ही हीटवेव
मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई अन्य हिस्सों में बढ़ता तापमान अब खतरे की घंटी बजाने लगा है. पहले फरवरी में कभी हीटवेव की स्थिति नहीं हुआ करती थी. लेकिन इस बार फरवरी के आखिरी सप्ताह में ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया था.
40 डिग्री का टॉर्चर
मार्च में ये स्थिति और खराब हुई. वर्धा, वाशिम, गोंदिया, गढ़चिरौली, नागपुर, चंद्रपुर सहित कई जिले 35 डिग्री के आंकड़े को पार कर गए हैं. अधिकतम शहर भी भीषण गर्मी की चपेट में है. आईएमडी ने मार्च महीने के पहले दस दिनों के भीतर हीटवेव की चेतावनी जारी की थी. मुंबई में 39.4 डिग्री तापमान हाल ही में इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
बदलेगा मौसम!
IMD के मुताबिक, इसकी वजह मजबूत पूर्वी हवा की उपस्थिति है, जिसकी वजह से समुद्री हवाओं में देरी हो रही है और मौसम गर्म हो रहा है. जल्द ही हवा के पैटर्न में बदलाव की उम्मीद है.
आने वाले दिनों की बात की जाए तो मौसम में कुछ नर्मी की उम्मीद है. 16 मार्च को मुंबई में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. इसके अलावा तेज हवाओं के साथ बारिश के भी आसार हैं. इसके साथ ही पूरे हफ्ते तामपान में 1 से 2 प्वाइंट की गिरावट हो सकती है.