ट्रक और बाइक में हुई जबरदस्त भिड़त, बाइक चालक का सर धड़ से अलग

क्षेत्रीय

कांकेर : बड़ी खबर कांकेर जिले से निकल कर आ रही है। यहां सड़क हादसे में एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। ट्रक और बाइक में हुई है भिड़त जबरदस्त हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की युवक के धड़ से सर अलग हो गया। दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को बड़गांव अस्पताल ले जाया गया है। हादसा बड़गांव थाना के दोड़दे कादर मोड़ के पास हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बांदे से दुर्गुकोंदल की ओर जा रही थी और बाइक में 2 लोग सवार थे। दौड़दे कादर गांव चौक के पास मोड़ में बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

घटना की जानकारी पखांजूर SDOP रवि कुजूर ने दी ।