हिमाचल में 6 दिन भारी बारिश, कुल्लू में 5 अगस्त तक स्कूल बंद…

राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिन बारिश होने का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में 5 अगस्त तक कई इलाकों में बारिश होने का दौर जारी रहेगा। 2 और 3 अगस्त के लिए कुछ इलाकों में बारिश होने का यलो अलर्ट जरूर दिया गया है, लेकिन इस अवधि में मानसून थोड़ा कमजोर पड़ेगा।

3 जिलों को छोड़ 9 में काफी कम बारिश हुई
बीते एक सप्ताह के दौरान भारी बारिश से राहत मिली है। 24 से 30 जुलाई तक प्रदेश में नॉर्मल से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में शिमला, किन्नौर और सिरमौर जिले को छोड़कर अन्य 9 जिलों में काफी कम बारिश हुई है। मगर शिमला जिले में बीते सप्ताह में भी नॉर्मल से 89 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

हिमाचल में लैंडस्लाइड ने काफी तबाही मचाई
ठियोग के सैंज, बलसन, जुब्बल कोटखाई, रोहड़ू, रामपुर और कोटगढ़ में जनजीवन बेहाल है। पिछले सप्ताह कम बारिश जरूर हुई है, लेकिन हर ओर लैंडस्लाइड से तबाही हो रही है। लोगों के घरों, बगीचों व सड़कों को नुकसान पहुंचा। बीते 7 दिनों के दौरान 2500 से ज्यादा घर, दुकानें, गौशालाएं लैंडस्लाइड व जमीन धंसने से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस सप्ताह शिमला में सबसे ज्यादा तबाही मची।

जनजातीय जिला किन्नौर का राजधानी शिमला से 5 दिन से संपर्क कटा हुआ है। शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड से जगह-जगह बंद हो रहा है। ब्रोनी खड्ड के पास हाईवे को ज्यादा नुकसान हुआ है। कभी ज्यूरी, कभी झाखड़ी तो कभी चौरा में सड़क पर बार-बार स्लाइड हो रहा है।

कुल्लू जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल 5 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं। DC कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की संभावना तथा बंद सड़कों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। वहीं रामपुर सब डिवीजन के स्कूल भी एक अगस्त तक बंद किए गए हैं।