गुजरात में भारी बारिश से जगह-जगह भरा पानी, जनजीवन प्रभावित

राष्ट्रीय

गुजरात के पोरबंदर, जूनागढ़ सहित कई जगहों पर लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश हो रही है. बारिश से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.मूसलाधार बारिश के बाद दस से ज्यादा गांव के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बीती रात करीब 6 इंच बारिश हुई है. कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव हो रहा है, जिसके चलते यातायात प्रभावित है अंडर ब्रिज में भी पानी भरने से लोगों को घर पहुंचने में काफी परेशानी हुई. रेलवे स्टेशन पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. इससे यातायात बाधित हुई है. पोरबंदर शहर की कई सोसायटी में भारी जलभराव देखने को मिला. यहां 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया.

पोरबंदर-कानालुस सेक्शन में भारी बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग के कारण पोरबंदर से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हैं