राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात भारी बारिश हुई। लगातार तेज बारिश की वजह से निचले इलाकों और सड़कों में जलभराव की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेजबहार में NDRF की टीम वाटर बोट से रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना जताई है। 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, सारंगढ़ और महासमुंद जिले के अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
#Chhattisgarh -रायपुर- सेजबहार इलाके में बाढ़ की स्थिति,बस्ती के सड़कों और घरों में 3 फीट तक जलभराव,
एसडीआरएफ की टीम द्वारा घरों को कराया गया खाली,2 दिन से डूबा हुआ है गांव#Raipur #Sejbahar #ChhattisgarhWithNews18 pic.twitter.com/CVLPRIgurR— News18 Chhattisgarh (@News18CG) July 29, 2023