रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, सेजबहार में सड़कों पर चलने लगी नाव

क्षेत्रीय

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात भारी बारिश हुई। लगातार तेज बारिश की वजह से निचले इलाकों और सड़कों में जलभराव की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेजबहार में NDRF की टीम वाटर बोट से रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना जताई है। 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, सारंगढ़ और महासमुंद जिले के अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।