पंजाब में सावन झूम कर आ गया है। बारिश के कारण शहरों से लेकर गांवों में गलियां खेत पानी से लबालब भर गए हैं। कई जगह नुकसान भी हुआ है। लुधियाना में फैक्ट्री की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं ट्यूबवेल पर बना लोहे का शेड गिर गया। नीचे दबने से करीब 5 लोग घायल हो गए। शेड के नीचे खड़े ट्रैक्टर और बाइकों को नुकसान पहुंचा है।
वहीं होशियारपुर में भींगी-चक साधु नाला उफान पर है। गांव महग्रोवाल में नाला पार करते हुए सरकारी टीचर की कार पानी के तेज बहाव में पलट गई।
जालंधर में खड़ी गाड़ी पर तेज हवाओं से पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कार में कोई सवार नहीं था। इससे गाड़ी को नुकसान हुआ है। उधर, शहरों में जलभराव से लोगों को घरों ले बाहर निकलने में भी दिक्कत हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी यह भारी बारिश वाला मौसम 8 जुलाई तक ऐसे ही रहेगा। 6 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक पंजाब के अधिकतर जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।