केरल में तेज बारिश में 4 की मौत, लैंड स्लाइड से सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त, मुंबई में आज बारिश का रेड अलर्ट

केरल में सोमवार को तेज बारिश से जुड़ी घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई। बारिश-लैंड स्लाइड के चलते 29 घर ढह गए, 868 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रभावित जिलों में राहत शिविर खोले गए हैं। 11 जिलों पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड़, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में बारिश का रेड अलर्ट है। महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे में आज भारी बारिश का अलर्ट है। मुंबई में सोमवार को दिनभर तेज बारिश हुई। वर्ली मेट्रो स्टेशन में पानी भर गया। अंधेरी, भांडुप, पवई में सड़कों पर पानी भरने से घंटों पर जाम रहा। लोकल ट्रेन और फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं। मुंबई में 16 दिन पहले मानसून पहुंचा। हिमाचल प्रदेश में आज बारिश, आंधी-तूफान, बिजली और ओलावृष्टि की अलर्ट है। 27-28 मई को शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में सोमवार को तेज गर्मी रही और 6 जिलों में तेज बारिश भी हुई। 4 जिलों में दोपहर का तापमान 40°C के पार रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के 14 राज्यों में मानसून पहुंच चुका है। तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने की वजह से अगले चार दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *