हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है शास्त्री नगर इलाके में तेज बारिश के कारण नाले में उफान आ गया, जिससे कई गाड़ियां बह गईं. बारिश के चलते सड़कों पर मलबा और पानी जमा हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों में दहशत का माहौल बन गया. तेज बारिश के कारण शास्त्री नगर का नाला उफान पर आ गया और देखते ही देखते सड़कें जलमग्न हो गईं. इस पानी के तेज बहाव में कई गाड़ियां बह गईं और कुछ जगहों पर वाहन मलबे में फंस गए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ियां बह रही हैं, लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं और चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि लोग नदियों और नालों के पास न जाएं, क्योंकि बारिश अभी जारी रहने की संभावना है मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. कुल्लू, मनाली और आसपास के इलाकों में भूस्खलन की आशंका भी जताई जा रही है शहर के लोगों ने बताया कि ऐसी बारिश और नाले का उफान उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. कई दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ा, जबकि कुछ घरों में पानी घुस गया. प्रशासन और स्थानीय बचाव दल हालात को काबू करने में जुटे हैं, लेकिन खराब मौसम राहत कार्यों में बाधा डाल रहा है
तबाही की तस्वीरें, भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, भूतनाथ नाले में बह गई कई गाड़ियां। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में तेज बारिश से भारी नुकसान। कुल्लू के ही गांधी नगर के मलबे में गाड़ियां दबी हुई हैं! #HimachalPradesh #kullu #heavyrain pic.twitter.com/ykmhdQw2Vd
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) February 28, 2025