मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से हाल-बेहाल है, जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है. इस बीच मौसम विभाग ने आज दोपहर तक भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने सभी स्कूल और क़ॉलेज की छुट्टी कर दी है साथ ही मुंबई के लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर और रायगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है l
ओवरफ्लो हुए बांध
भारी बारिश की वजह मुंबई को पानी की सप्लाई करने वाला तानसा बांध भी ओवरफ्लो हो गया है. प्रशासन की तरफ से शाहपुर, भिवंडी और पालघर जिले के गांवों को सतर्क किया जा रहा है. बांध का एक गेट खोल दिया गया है और 1100 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. गांव वालों को हिदायत दी गई है कि वो बांध से छोड़े गए पानी का सावधानी से इस्तेमाल करें. वहीं, कोल्हापुर जिले के राधानगरी बांध के पांच गेट खोले जा चुके हैं. पांच दरवाजों से 8 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कोल्हापुर की पंचगंगा नदी खतरे के निशान से 40 फीट 5 इंच ऊपर बह रही है. राधानगरी डैम से छोड़ा गया पानी पंचगंगा नदी में आने से सैलाब का संकट गहरा सकता है. प्रशासन की तरफ से नदी किनारे रहने वालों को दूर जाने की चेतावनी दी जा रही है l
मुंबई के कई इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है यानी आज, 27 जुलाई को कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है लेकिन कल से स्थिति में कुछ सुधार देखा जा सकता है मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में 28 से 30 जुलाई तक मध्यम बारिश के आसार हैं वहीं इसके बाद 1 अगस्त तक हल्की बारिश रह सकती है l