महाराष्ट्र चुनाव के लिए वोटिंग जारी है इस चुनावी समर में अपना योगदान देने सेलेब्स भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, जो सुबह बहुत जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया है. ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट्स पहने अक्षय बहुत डैशिंग अंदाज में जुहू में वोटिंग सेंटर पर पहुंचे नजर आए. फिल्मी और टीवी की दुनिया के बाकी सितारों ने भी वोट डाला. आमिर खान की मां जीनत हुसैन ने वोट डाला. वो व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंचीं. पोलिंग बूथ के बाहर पैप्स ने उन्हें कैमरे में कैद किया. वहीं प्रेम चोपड़ा, हेमा मालिनी और ईशा देओल ने भी वोट डालने के बाद फोटो क्लिक कराई.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अक्षय कुमार ने किया मतदान, लोगों से वोट डालने की अपील#MaharashtraAssemblyElections2024 #ElectionCommission #AkshayKumar #Mahayuti #MVA pic.twitter.com/P41wAjkzLv
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 20, 2024
हर किसी को मतदान करना चाहिए। इससे बड़ा महोत्सव एक आज़ाद देश में कुछ और नहीं होता। इंफ्रास्ट्रक्चर, आसान जीवन बनाने के लिए वोट करें। जो आज मतदान में भाग नहीं लेगें, फिर उन्हें शिकायत करने का कोई हक नहीं है।
-अनुपम खेर#MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/dxZDnCsYM1— THE POLITICAL ADDA (@P0LITICAL_ADDA) November 20, 2024
अक्षय की नागरिकता को लेकर पिछले कुछ सालों में काफी विवाद होते रहते थे. उनके पास कनाडा की नागरिकता थी. अक्षय ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि करियर के बुरे दौर में उन्होंने भारत छोड़कर कनाडा में रहकर कोई काम करने की प्लानिंग की थी, इसलिए उन्होंने वहां की नागरिकता ली थी. मगर उन्होंने दोबारा से भारतीय नागरिकता लेने के लिए अप्लाई किया है. टी शर्ट के साथ कैप लगाकर पहुंचे राजकुमार काफी कूल लग रहे थे. अगस्त 2023 में अक्षय फिर से भारतीय नागरिकता मिल गई थी. ऑफिशियली, दोबारा भारतीय नागरिक बनने के बाद अक्षय ने इस साल मई में हुए लोकसभा चुनावों में पहली बार वोट डाला था. तब भी वो सुबह ही वोट डालने पहुंच गए थे. अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह पहुंचकर बॉलीवुड की तरफ से वोट डालने की शुरुआत की जिसके बाद और भी सेलेब्रिटी पोलिंग स्टेशंस पर वोट डालने के लिए पहुंचे नजर आए. ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ के हीरो राजकुमार राव