हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार… मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, वकील सिब्बल बोले- चुनाव से पहले सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

राष्ट्रीय

हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. जमीन घोटाले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. हेमंत ने अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेता चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा है.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब सभी की निगाहें झारखंड मुक्ति मोर्च के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के राजतिलक पर टिकी हुई हैं. चंपई सोरेन को झामुमो ने राज्य का अगला सीएम बनाने का फैसला लिया है. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा है.

हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. इससे पहले हेमंत सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे थे. सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की. यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की. इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूदगी रहीं.

हेमंत सोरेन अभी ईडी की हिरासत में ही हैं. कल्पना सोरेन ने ईडी दफ्तर में ही हेमंत से करीब आधा घंटे तक मुलाकात की, उसके बाद वो रांची दफ्तर से निकलकर चली गईं. वह अपने साथ घर से पका हुआ खाना भी लेकर गई थीं.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन के साथ विधायक नहीं बचे हैं. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन के पास बहुमत नहीं है