हेमंत सोरेन की ED रिमांड 5 दिन बढ़ी, वकील का दावा- पूर्व CM को बेसमेंट में रखा

राष्ट्रीय

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले 5 दिनों तक ईडी की रिमांड में रहेंगे. स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी रिमांड बढ़ा दी है. दरअसल, बुधवार को ईडी ने कोर्ट में हेमंत सोरेन और उनके एक करीबी सहयोगी के बीच व्हाट्सएप चैट रिकॉर्ड पेश किया, जहां कथित तौर पर बड़ी रकम से जुड़े राज्य सरकार के अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित जानकारी पर चर्चा की गई थी. इसके अलावा भी केस से संबंधित दस्तावेज कोर्ट में पेश किए गए.

ईडी ने 48 वर्षीय झामुमो नेता को उनकी पांच दिन की रिमांड खत्म होने पर उन्हें पेश करते हुए रांची में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक स्पेशल कोर्ट के समक्ष यह दलील दी. ईडी ने विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट को सूचित किया कि सोरेन के खिलाफ उसकी जांच उनके द्वारा रांची में 8.5 एकड़ जमीन के कथित धोखाधड़ी अधिग्रहण तक सीमित नहीं थी, बल्कि उनसे (सोरेन) से जुड़ी कई अन्य संपत्तियां भी हैं. इसके बाद कोर्ट ने उनकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी.

हेमंत सोरेन के वकील ने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहते हुए झामुमो नेता को बिना वेंटिलेशन वाले बेसमेंट में रखा गया था. उनके साथ हमेशा हथियार लिए हुए जवान तैनात रहे, तब भी जब वह सो रहे थे. वकील राजीव रंजन ने मीडिया को बताया कि उस बेसमेंट रूम में हवा भी एक पाइप के माध्यम से आती है और सोरेन पर सशस्त्र गार्डों द्वारा लगातार निगरानी रखी जाती है.