हेमंत सोरेन अपनी भाभी सीता सोरेन के खिलाफ दुमका से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. JMM ने दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी के विधायक नलिन सोरेन दुमका से जबकि दूसरे विधायक मथुरा महतो गिरिडीह से चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, JMM ने गुरुवार को दो सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने झारखंड की गिरिडीह और दुमका लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. JMM ने दुमका लोकसभा सीट से नलिन सोरेन और गिरिडीह के लिए मथुरा प्रसाद महतो का नाम बतौर उम्मीदवार घोषित किया है. जेएमएम के दोनों ही प्रत्याशी मौजूदा दौर के विधायक हैं.नलिन सोरेन दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक है, जबकि मथुरा प्रसाद महतो धनबाद जिले के टुंडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
इस लिस्ट के सामने आने के बाद जो सबसे बड़ी बात सामने आई है वह यह है कि, हेमंत सोरेन अपनी भाभी सीता सोरेन के खिलाफ दुमका से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. JMM ने दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी के विधायक नलिन सोरेन दुमका से जबकि दूसरे विधायक मथुरा महतो गिरिडीह से चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने जब 24 मार्च को उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की थी, तो इसमें प्रमुख तौर पर सीता सोरेन का भी नाम था. बीजेपी ने उन्हें दुमका से टिकट दी है. सीता सोरेन का नाम खास इसलिए रहा, क्योंकि वह झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं. उन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा है.