दुर्ग पुलिस ने पंजाब के ड्रग तस्करों का भंडाफोड़ किया है. नशे के खिलाफ अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने पंजाब से तस्करी कर हेरोइन खपाने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को पकड़ा है. उनके पास से पुलिस ने करीब 1 लाख रुपये की हेरोइन की बरामद की है.
पुलिस के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब के तरनतारन निवासी निशांत सिंह एवं सतेन्दर सिंह पंजाब से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) लेकर आये हैं, जिसे कुम्हारी में सप्लाई करने के फिराक में घूम रहे हैं. जिसके बाद दुर्ग के एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और कुम्हारी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा है. दोनों आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद किया गया है, जिसकी वजन 16 ग्राम है. बाजार में इसकी कीमत 1 लाख बताई जा रही है.
दुर्ग पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर बड़े खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है.