इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के ड्रोन चीफ की मौत, लेबनान में जंग रोकने से नेतन्याहू का इनकार…

अंतरराष्ट्रीय

इजराइल ने 26 सितंबर को दक्षिणी लेबनान पर एयरस्ट्राइक की। इस एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह की ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर की मौत हो गई है। इजराइली अधिकारियों ने सरूर की मौत की पुष्टि की है। दूसरी तरफ इजराइल ने लेबनान में जंग रोकने से इनकार कर दिया है। इजराइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने गुरुवार, 26 सितंबर को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि सीजफायर की रिपोर्ट्स गलत हैं। सीजफायर पर नेतन्याहू के इनकार के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि उन्होंने सीजफायर प्रस्ताव की घोषणा से पहले इजराइल के साथ बातचीत की थी। तब उन्होंने इसके लिए सहमति जताई थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा कि बुधवार को इजराइली पक्ष की सहमति के बाद ही 21 दिन के सीजफायर प्रस्ताव का ऐलान किया गया था। इसके बाद अमेरिका और फ्रांस ने UN में इसे लेकर संयुक्त बयान भी जारी किया, लेकिन कुछ ही घंटे बाद इजराइल ने इससे इनकार कर दिया। नेतन्याहू और उनके करीबी मंत्रियों को सीजफायर प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी गई थी। अमेरिकी दबाव में दोनों ने इस पर सहमति भी जताई थी, लेकिन कुछ कैबिनेट मंत्रियों की तीखी आलोचना के बाद नेतन्याहू ने अपना रुख बदल दिया।

अमेरिका पहुंचने के बाद PM नेतन्याहू ने मीडिया से कहा कि इजराइली सेना पूरी ताकत से लेबनान में लड़ाई जारी रखेगी। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम अपने सभी मकसद पूरा नहीं कर लेते।