CG NEWS : PM के विजिट को लेकर हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की बढ़ाई गई निगरानी

छत्तीसगढ़ : राज्य स्थापना के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री आगमन को देखते हुए पुलिस ने शहर को हाई अलर्ट घोषित कर संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशन, इंटर स्टेट बस टर्मिनल के साथ एयरपोर्ट की निगरानी बढ़ा दी गई है। इन क्षेत्रों में संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई करने सादी वर्दी में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजी दिपांशु काबरा संभालेंगे।

एसएसपी के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पांच हजार पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगीरायपुर के साथ अन्य जिलों के पुलिस बलों को बुलाया गया हैबस्तर, सरगुजा से पुलिस जवानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया हैराजधानी पुलिस संदिग्ध वाहनों की निगरानी करने के साथ होटल, ढाबों के साथ संवेदनशील स्थानों की सोमवार से जांच शुरू कर दी हैपुलिस अफसर के अनुसार एसपीजी की टीम मंगलवार-बुधवार को रायपुर पहुंचेगी। एसपीजी के पहुंचने पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किन-किन स्थानों पर कितने पुलिस बल की तैनाती की जानी है, इसका निर्णय लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, एसपीजी के उच्चाधिकारी रायपुर पहुंचेगी। एसपीजी के पहुंचने पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किन-किन स्थानों पर कितने पुलिस बल की तैनाती की जानी है, इसका निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक एसपीजी के उच्चाधिकारी रायपुर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री जिन स्थानों में जाएंगे, एसपीजी के अधिकारी उन स्थानों में पहुंचकर एक बार सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं। साथ ही पुलिस अफसरों को सुरक्षा संबंधित जरूरी टिप्स दिए हैं।

एसएसपी के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 30 आईपीएस अफसरों के साथ सौ राजपत्रित पुलिस अफसरों की तैनाती की जाएगी। आईपीएस के साथ राजपत्रित पुलिस अफसर प्रधानमंत्री जिस रूट से जाएंगे, वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा होटल मे फेयर की सुरक्षा की जिम्मेदारी तीन आईपीएस अफसर के साथ दो दर्जन के करीब राजपत्रित पुलिस अफसर संभालेंगे।

राज्योत्सव में पांच हजार के करीब पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वर्तमान के साथ पूर्व विधायक तथा सांसदों को शामिल होने न्योता दिया गया है। इसके साथ ही वर्तमान विधायक तथा सांसद राज्योत्वस कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। इन जनप्रतिनिधियों के राज्योत्सव स्थल जाने अलग से वीआईपी रूट बनाया जाएगा। साथ ही सामान्य लोगों की आवाजाही के लिए अलग रूट तैयार किया जाएगा। इसका निर्णय एसपीजी के सुझाव के आधार पर होगा।

प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए एक नवंबर को सुबह 8 से 10 बजे तक प्रधानमंत्री के रायपुर आगमन पर एयरपोर्ट टर्निंग से कयाबांध, एकात्मपथ, सीबीडी बिल्डिंग रोड मंत्रालय मेफेयर रोड और सेक्टर-24 का रास्ता पूरी तरह से बंद रहेगा। प्रधानमंत्री के जाने के बाद यह रास्ता खोल जाएगा।

नया रायपुर सेक्टर-24 से सेक्टर-2 स्थित सत्य साइन अस्पताल तक प्रधानमंत्री जाएंगे वह सेक्टर 24 से मेफेयर रोड सीबीडी मंदिर हसौद टर्निंग परसदा स्टेडियम, झांझ तालाब मार्ग से गुजरेंगे, इस मार्ग को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

सेक्टर-2 से प्रधानमंत्री मंदिर हसौद टर्निंग, कयाबांधा सेक्टर-20 स्थित शांति शिखर जाएंगे, यहां से एकात्मपथ होते हुए मंत्रालय के पीछे से विधानसभा पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री विधानसभा से एकात्म पथ होते हुए हुए कयाबांधा से सेक्टर-24 स्थित ट्राइबल म्यूजियम जाएंगे, इस दौरान आसपास की सभी 4 सड़कों को बंद रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *