CG : प्रेमिका ने की सगाई… ब्रिज से कूदा हाईकोर्ट का वकील, नदी में मिली लाश
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हाईकोर्ट के वकील ने अरपा पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि वकील अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी सगाई कहीं और हो गई थी, जिससे टेंशन में था। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यह घटना बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मृतक राहुल अग्रवाल जो भाटापारा के रहने वाला था। पिछले 7-8 सालों से बिलासपुर की मंगला स्थित ग्रीन गार्डन कॉलोनी में रह रहा था। गुरुवार को हाईकोर्ट में काम निपटाने के बाद शाम को उनकी मुलाकात अपने दोस्त मुकेश राठिया से नेहरू चौक पर हुई। इसके बाद दोनों सिरगिट्टी स्थित महिंद्रा शोरूम गए और फिर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे। जहां उन्होंने साथ मिलकर शराब पार्टी की। वहां से वे मुकेश के मोपका स्थित घर चले गए और वहां भी देर रात तक शराब पीते रहे।
देर रात शराब पार्टी के बाद, वकील राहुल अग्रवाल करीब 1:30 बजे दोस्त को हाईकोर्ट में केस का हवाला देकर घर के लिए निकला पर पहुंचे नहीं। रात भर उनका फोन बंद रहा, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। तलाश में रात लगभग 3 बजे रामसेतु ब्रिज पर उनकी बाइक लावारिस मिली जिससे आत्महत्या की आशंका हुई। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे अरपा नदी में उनका शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान दोस्तों ने की।
पुलिस और परिजनों की पूछताछ में यह सामने आया कि राहुल किसी लड़की से प्रेम करते था। वह लड़की से शादी करना चाहता था। लेकिन लड़की के परिवार ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया और उसकी सगाई भी हो गई। इसी कारण राहुल बहुत तनाव में था। पुलिस का मानना है कि इसी गहरे सदमे के कारण राहुल ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया।
