उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा गर्मी, प्रयागराज में 47 डिग्री से ऊपर पारा ! अलर्ट जारी

राष्ट्रीय

उत्तर भारत भीषण गर्मी से जूझ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अपनी ताजा भविष्यवाणी में उत्तर भारत के लिए फिर से हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि तापमान एक बार फिर 47 डिग्री को छू सकता है. यहां भी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक ने भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा गर्मी रहेगी. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में सात स्थानों पर सोमवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा तक पहुंच गया है.जिसमें प्रयागराज 46.3 डिग्री सेल्सियस के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा. इसके बाद प्रदेश के वाराणसी शहर में तापमान 45.3 दर्ज किया गया. कानपुर और हमीरपुर में भी तापमान 45 के पार रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश को अभी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. आज 11 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति होने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू से लेकर तीव्र ली जारी रहने की संभावना है. आज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.