चीन में बारिश से हाईवे ढहा, 34 की मौत, 18 मीटर सड़क ढही, 30 से ज्यादा लोग घायल

अंतरराष्ट्रीय

साउथ चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में बुधवार (1 मई) को तेज बारिश के कारण नेशनल हाईवे एस12 का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा मीझोउ पहाड़ी के पास रात दो बजे हुआ, जिसमें सड़क का एक लेन 18 मीटर तक नीचे ढह गया। हाईवे ढहने से 20 गाड़ियां नीचे गिर गईं, इनमें 54 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलने पर 500 राहत कर्मियों ने बचाव कार्य संभाला। चीन सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के बाद हाईवे को बंद कर दिया गया। ये हाईवे गुआंग्डोंग को फुजियान प्रांत से जोड़ता है। चीन में मजदूर दिवस पर चार दिन की छुट्टी होने और साथ ही देश के ज्यादातर हाईवे टोल फ्री हैं। इस कारण ज्यादा गाड़ियां हादसे की चपेट में आ गई।