भारी बारिश : उत्तराखंड के बद्रीनाथ में हाइवे का हिस्सा बहा, किन्नौर में भी लैंडस्लैंड…

राष्ट्रीय

उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे (NH-7) का 50 मीटर का हिस्सा बह गया। शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद लांबगढ़ नाले में जलस्तर बढ़ गया था, जिसके चलते हाईवे का हिस्सा बहा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में चौरा के पास लैंडस्लाइड होने के चलते नेशनल हाईवे-5 ब्लॉक हो गया। हाईवे पर कई दूसरी जगहों पर भी लैंडस्लाइड हुई हैं। उधर, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के रामनगर में अचानक बाढ़ आने से एक फुटब्रिज टूट गया।

इन राज्यों में तेज बारिश होगी: हिमाचल, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश।

इन राज्यों में हल्की बारिश होगी: झारखंड और मेघालय में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।