मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश हाईवे बंद, हिमाचल में 700 से ज्यादा मकान-दुकान जमींदोज, 13 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आज शनिवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा पूर्व और दक्षिण के 13 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से शनिवार को बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो सकती हैमध्य प्रदेश में शुक्रवार को भी तेज बारिश हुई। सिंगरौली में 7 इंच बारिश दर्ज की गई अशोकनगर के चंदेरी में राजघाट डैम के 12 गेट खोले गएइससे यहां पुल पर 8 फीट तक पानी भर गयामध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला हाईवे बंद होने से वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी हैराज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के मुताबिक राज्य में शुक्रवार शाम तक 221 सड़कें, 36 बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 152 जलापूर्ति योजनाएं बंद थीं हिमाचल में इस सीजन 24 जुलाई तक बादल फटने की 25, लैंडस्लाइड की 30 और अचानक बाढ़ की 42 घटनाएं हुई हैंइससे 414 मकान और 297 मकान जमींदोज हो गएवहीं, 877 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा

राज्य में अब तक 153 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1436 करोड़ रुपए की सरकारीनिजी संपत्ति नष्ट हो चुकी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *