हिमाचल प्रदेश: विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार किया 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा

राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश में फिर बड़ी सियासी हलचल हुई है. विधानसभा स्पीकर ने 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. 22 मार्च 2024 को तीन आजाद विधायकों ने इस्तीफा दिया था और अब तक मामला स्पीकर के पास लंबित था. विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने इसकी पुष्टि की है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में अब फिर से तीन सीटों पर उपचुनाव होंगे. विधानसभा के स्पीकर कुलदीप पठानिया ने बताया कि तीन आजाद विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. देरी के सवाल पर स्पीकर ने कहा कि इस्तीफा स्वीकर करने की एक प्रक्रिया होती है. साथ ही कहा कि मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा था. मंत्री जगत नेगी के एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत दायर याचिका पर स्पीकर ने कहा कि वो अब इस्तीफे के मंजूर होने के बाद अब इस पर सुनवाई होगी. उधर, निर्दलियों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद अब देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. स्पीकर के फैसले के बाद नालागढ़ से आजाद विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि भाजपा केंद्र में तीसरी बाद सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि अब उपचुनाव के लिए भाजपा हाईकमान उन्हें टिकट देगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे. हमीरपुर सदर से आशीष शर्मा, नालागढ़ विधानसभा से केएल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बाद स्पीकर को इस्तीफा दे दिया था. ये भाजपा की पृष्ठभूमि से ही हैं. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इन्हें टिकट नहीं दिया था और ये आजाद चुनाव जीते थे.